सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी बोस के आदर्शों पर नहीं चल रही है लिहाजा अब साथ चलने की कोई वजह नहीं है।
जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी
चंद्र कुमार बोस ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी और अपने फैसले की जानकारी दी। बता दें कि 2016 में बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले चंद्र कुमार ने भाजपा ज्वॉइन किया था और ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
जेपी नड्डा को लिखी गई चिट्ठी में उन्होंने पार्टी छोड़ने को लेकर वजहें भी बताई है। उन्होंने लिखा कि नेताजी की विचारधारा को बढ़ावा देने में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और पश्चिम बंगाल नेतृत्व से समर्थन की कमी है।
बीजेपी ने बोस को नहीं दी अनुमति
चंद्र बोस ने कहा कि जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ था, उस वक्त मुझसे वादा किया गया था कि मुझे सुभाष चंद्र बोस और शरत चंद्र बोस की विचारधारा को प्रचारित करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं रहा है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से पोते ने लिखा कि मेरे आदर्श और प्रस्ताव का कोई पालन नहीं किया गया। ऐसे में भाजपा के साथ रहना कोई काम की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये (भाजपा) जो राजनीति करते हैं, वो मेरे और सुभाष चंद्र बोस के आदर्श, सभी धर्मों को एक साथ करने के मुताबिक नहीं है।
भारतीयों को एकजुट करना था मकसद
उन्होंने कहा कि भाजपा के ढांचे के भीतर एक आजाद हिंद मोर्चा बनाने का भी निर्णय लिया गया, जिसका प्राथमिक उद्देश्य धर्म, जाति और पंथ के बावजूद सभी समुदायों को भारतीय के रूप में एकजुट करने की नेताजी की विचारधारा को बढ़ावा देना था।