प्रदेश में आज मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।
आज पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज और कल बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पहाड़ों पर मौसम बदलने का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। जहां एक ओर बारिश और बर्फबारी के कारण पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। तो वहीं मैदानी इलाकों में भी इसके कारण ठंड में इजाफा होगा।
मैदानी इलाकों में ठंड में होगा इजाफा
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आठ और नौ नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम तो शुष्क रहेगा लेकिन पर्वतीय इलाक़ों में हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा होगा।
आठ व नौ नवंबर को इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आठ और नौ नवंबर को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार हैं। जबकि 10 नवंबर को आंशिक बादल छाए रहने के साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के आसार हैं।