National : आज और कल अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, जानें अपने राज्य का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज और कल अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, जानें अपने राज्य का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Chance of heavy rain at isolated places today and tomorrow

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज और कल अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। चार से छह सितंबर के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान बाकि हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। दो सितंबर यानी शनिवार को धर्मशाला में 24.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश

वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों मेंपिथौरागढ़, अलमोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर शामिल है। विभाग के मुताबिक, गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं

वहीं दिल्ली एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर भारत में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/गरज के साथ छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है।

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

वहीं तीन सिंतबर को गंगीय पश्चिम बंगाल , तीन से छह सितंबर के दौरान ओडिशा और तीन से पांच सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होगी। आंधी और बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ में भी होगी बारिश

इसी के साथ छत्तीसगढ़ में 5 और 6 सितंबर को विदर्भ, 4 और 6 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आंधी और बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है।

TAGGED:
Share This Article