National River Rafting Competition की मेजबानी करेगा चंपावत।

National River Rafting Competition की मेजबानी करेगा चंपावत, शारदा नदी में होगा आयोजन

Yogita Bisht
2 Min Read
National River Rafting Competition (1)

राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन इस बार चंपावत जिला करेगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन टनकपुर में शारदा नदी में 27 से 29 सितंबर तक किया जाएगा।

National River Rafting Competition होगा चंपावत में

राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन इस बार चंपावत में किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन टनकपुर में 27 से 29 सितंबर तक शारदा नदी में किया जाएगा। आयोजन के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राफ्टिंग प्रतियोगिता एवं एंगलिंग मीट के आयोजन के लिए शनिवार को डीएम नवनीत पांडे ने बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को राफ्टिंग प्रतियोगिता एवं एंगलिंग मीट के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के चिकित्सा परीक्षण हेतु चूका एवं बूम में एक-एक एंबुलेंस मय औषधि, आक्सीजन की व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम तैनात करने के चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए हैं।

जेसीबी एवं पोकलैंड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को चूका से खलढुंगा के बीच आवश्यक सहयोग प्रदान करने, लोनिवि चंपावत एवं पीआईयू ठूलीगाड़ को टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग में स्थित संवेदनशील बाटनागाड़-श्रीकुंड मार्ग के अवरुद्ध होने की स्थिति में जेसीबी एवं पोकलैंड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।