सीएम धामी ने आज सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी का स्वागत छोलिया नृत्य से किया गया। सीएम ने टनकपुर- जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से उचौलीगोठ टनकपुर तक आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।
सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया। इस शक्ति पीठ में हर साल आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यात्रा के लिए आते हैं। मेले में सीएम धामी का स्वागत कुमाऊंंनी छोलिया नृत्य से किया गया। इस दौरान सीएम के साथ सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे।
सीएम ने रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में भी किया प्रतिभाग
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर- जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से उचौलीगोठ टनकपुर तक आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। सीएम ने रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रदेश के विभिन्न डेस्टिनेशनों पर साहसिक पर्यटन के नए आयामों को स्थापित करने का संदेश दिया। इसके साथ ही इस दौरान सीएम ने अन्य प्रतिभागियों के साथ राफ्ट में बैठकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
मेले के लिए किए गए हैं खास इंतजाम
पूर्णागिरि में हर साल यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यहां आते हैं। मेले में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खासे इंतजाम किए गए हैं। मेले में व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए हैं। पूर्णागिरि मेले के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।