रेवती के साहस के सामने बाघ की हिम्मत जवाब दे गई। जी हां चंपावत निवासी 35 साल की रेवती ने हमला कर रहे बाघ को न सिर्फ भगाया बल्कि सुरक्षित घर भी पहुंची। बाघ ने महिला के हाथ में तीन नाखून भी गड़ाए हैं।
- Advertisement -
हमलावर बाघ से महिला ने बचाई जान
जानकारी के मुताबिक चंपावत जनपद की सूखीढांग धूरा के सेतीचौड़ निवासी हीरा सिंह बोहरा की पत्नी रेवती मंगलवार की दोपहर में पशुओं के लिए चारा लेने चंपावत वन प्रभाग के धूरा से लगे जंगल में अकेले गई थीं। जंगल में बाघ ने अचानक आकर महिला पर हमला कर दिया। बचाव में महिला ने बाघ पर दरांती मारी तो बाघ पहले तो खाई की तरफ भाग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आकर बाघ ने महिला पर हुम्ला कर दिया।
महिला का साहस काम नहीं हुआ। महिला ने एक बार फिर बाघ पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला वहां से भागने में कामयाब हुई। महिला सुरक्षित पाने घर पहुंची और इस घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी।
अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज
घटना के अगले ही दिन रेवती इलाज कराने के लिए अपने पति के साथ उप जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्साधिकारी डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि रेवती मामूली रूप से घायल है। एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।