highlightChampawat

भारी बारिश से चंपावत-पिथौरागढ़ एनएच बंद, कई वाहन व यात्री फंसे

रविवार दोपहर को चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच चुरानी के उस्ताद होटल के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है। जिस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश से चंपावत पिथौरागढ़ एनएच बंद

भारी बारिश से चंपावत-पिथौरागढ़ एनएच बंद होने से एनएच के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। एनएच बंद होने के कारण सैकड़ो यात्री फंस गए हैं। मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आने पर उन्होंने एनएच के अधिकारियों को जल्द एनएच खोलने के निर्देश दिए हैं।

एनएच बंद होने से यात्री परेशान

एनएच की मशीनें एनएच खोलने में लग गई है लेकिन एनएच में मलबा काफी ज्यादा मात्रा में आया हुआ है। जिस कारण एनएच खुलने में दो से तीन घंटे का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। एनएच बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल यात्री एनएच खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो चार दिन पहले भी इसी स्थान पर एनएच तीन घंटे बंद रहा था।

निर्माणधीन ओखलंज सड़क का फेंका जा रहा है मलबा

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माणधीन ओखलंज सड़क का मलबा फेंका जा रहा है। जो बारिश के पानी के साथ बहकर एनएच में आ रहा है, इसी कारण एनएच बंद हो गया है। लोगों ने प्रशासन से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस स्थान में मलबा न फेंकने के निर्देश देने की अपील की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button