Big NewsUttarakhand

चंपावत में हार के बाद कांग्रेस ने उठाई जांच की मांग

karan mahra

 

Champawat By Elections Results: चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक हार के बाद अब कांग्रेस ने चुनाव की जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव प्रक्रिया की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

चंपावत उपचुनावों के परिणामों को कांग्रेस ने सरकार और भाजपा की सुनियोजित साजिश के तौर पर बताया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस क दौरान करन माहरा ने कहा कि चुनाव आयोग और राज्यपाल से पूरे चुनाव प्रक्रिया और खासकर मतदान के दिन की हाईकोर्ट के रिटायर जज से जांच की मांग की जाएगी।

चंपावत उपचुनाव। 93 फीसदी वोट के लिए व्यक्ति और व्यक्तित्व भी अहम होता

वहीं करन माहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के उस बयान से इंकार किया है जिसमें उन्होंन कहा था कि वो इन चुनावों में अकेले ही चुनाव लड़ रहीं हैं, संगठन उनका साथ नहीं दे रहा है। निर्मला गहतोड़ी के इस बयान पर करन माहरा ने सफाई दी है। करन माहरा ने कहा है कि मीडिया में इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। करन माहरा ने कहा है कि वो अब ऐसे बयान चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Back to top button