चमोली : थोड़ी देर पर अचानक अलकनंदा नदीं का जल स्तर बढ़ गया था। एसडीआरएफ अधिकारी ने जानकारी दी थी कि अचानक पानी के साथ मलबा आया और रेस्क्यू को रोकना पड़ा। सभी सुरक्षाकर्मियों को जवानों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया। वहीं तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन एक बार फिर से शुरु हो गया है। एसडीआरएफ ने जानकारी दी कि पानी के साथ मलबा आ रहा है। सभी बचावकर्मी सुरक्षित हैं।
आपको बता दें कि चमोली के तपोवन में 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई टनल में राहत और बचाव कार्य को रोक दिया गयाथा। अधिकारी नदी के जलस्तर के फिर से बढ़ने की खबरों की बीच राहत कार्य को रोका गया था। जानकारी मिली कि टनल के ऊपरी हिस्से में रेणी गांव के आसपास नदी में फिर एक बार जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली है। इसके बाद अलार्म बजाकर राहत और बचाव कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया था। टनल के पास से मशीनों और राहत कर्मियों को हटा लिया गया था। जिसके बाद एक बार फिर से रेस्क्यू शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी भी नदीं में पानी के साथ मलबा आ रहा है।