चमोली के तपोवन से बड़ी खबर आ रही है। तपोवन में टनल में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने की सूचना के बाद से राहत कार्य को रोक दिया गया है।
चमोली के तपोवन में सात फरवरी को आई आपदा के बाद से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई टनल में राहत और बचाव कार्य को रोक दिया गया है। अधिकारी नदी के जलस्तर के फिर से बढ़ने की खबरों की बीच राहत कार्य को रोका गया है। समाचार चैनल न्यूज 18 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की एक खबर के अनुसार टनल के ऊपरी हिस्से में रेणी गांव के आसपास नदी में फिर एक बार जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली है। इसके बाद अलार्म बजाकर राहत और बचाव कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया है। टनल के पास से मशीनों और राहत कर्मियों को हटा लिया गया है।
खबर के अनुसार डीएम चमोली स्वाती भदौरिया और अन्य अधिकारी इस संबंध में पुष्ट सूचना इकट्ठा कर रहें हैं. राहत कार्य फिर कब शुरू होगा ये डीएम चमोली स्वाती भदौरिया ही तय करेंगी।