प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई हो चुकी है। उनकी रिहाई को गोपनीय रखा गया था लेकिन जैसे ही दोनों बेटों की रिहाई हुई तो सड़को पर काफी संख्या में लोगों ने जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना है कि आखिर कैसे लोगों को उनकी रिहाई की जानकारी मिली इस बात का पुलिस पता लगा रही है और उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होनें सड़कों पर हुड़दंग मचाया।
रिहाई के बाद जश्न मनाने पहुंचा काफिला
बता दें कि 9 अक्टूबर को अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम और आबान को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया था। दोनों की कस्टडी अतीक की बहन को मिली है। अतीक की बहन उनको अपने साथ कार में ले ई। लेकिन इटावा पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। काफिले में कई घुड़सवार भी नजर आए।
“शेर इज बैक” के लगे नारे
एहजम और आबान की रिहाई पर सड़को पर उनके समर्थकों ने लंबा काफिला निकालकर जश्न मनाया। उनकी गाड़ी के पीछे दर्जनों बाइकें और कारें चल रही थी। इस दौरान पटाखे फोड़े गए और शेर इज बैक के नारे भी लगाए गए।
पुलिस कर रही लोगों की तलाश
पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों और माफिया के बेटों के काफिले में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है। वीडियों में तमाम गाड़ियों के नंबर भी मिले हैं जिनके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।