National : CBSE Class 10 Board Exams को लेकर बड़ा बदलाव!, अब बच्चों को साल में इतनी बार देनी होगी परीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CBSE Class 10 Board Exams को लेकर बड़ा बदलाव!, अब बच्चों को साल में इतनी बार देनी होगी परीक्षा

Uma Kothari
2 Min Read
CBSE Class 10 Board Exams Twice a year

CBSE Class 10 Board Exams: CBSE की ओर से एक बड़े फैसले को मंजूरी मिल गई है। कक्षा 10 में पढ़ाई शुरू कर रहे छात्रों के लिए CBSE ने एक अहम बदलाव की घोषणा की है। अब 2026 से बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगी। जिसका मतलब है कि छात्र को अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए एक नहीं बल्कि दो मौके मिलेंगे।

CBSE Class 10 Board Exams

CBSE Class 10 Board Exams को लेकर बड़ा बदलाव!

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 2026 से दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहला चरण फरवरी में और दूसरा चरण मई में। खास बात ये है कि पहली परीक्षा में बैठना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। जबकि दूसरी परीक्षा में हिस्सा लेना वैकल्पिक रहेगा। अगर किसी छात्र को अपने पहले एग्जाम के नंबर पसंद नहीं आएं तो वो दूसरे एग्जाम में दोबारा बैठ सकता है।

अब साल में दो बार आयोजित होगी परीक्षा

इन दोनों में से जिस परीक्षा में बेहतर नंबर होंगे उसी को फाइनल माना जाएगा। मतलब छात्र को बेहतर स्कोर पाने के लिए एक और चांस मिलेगा। जिससे तनाव भी कम होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

एक बार ही होगा इंटरनल असेसमेंट

हालांकि इंटरनल असेसमेंट पहले की तरह साल में एक ही बार किया जाएगा। यानी प्रोजेक्ट, एक्टिविटी और क्लासरूम परफॉर्मेंस का आंकलन एक ही बार किया जाएगा वो दोहराया नहीं जाएगा।

2026 से होगा लागू

CBSE का मानना है कि इस फैसले से छात्रों पर एक बार में सबकुछ दांव पर लगाने का दबाव नहीं रहेगा। अब उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने और बेहतर प्रदर्शन का पूरा मौका होगा। यह बदलाव 2026 से लागू होगा। यानी जो छात्र अभी 8वीं में हैं वो इस नए सिस्टम के तहत परीक्षा देंगे।


Share This Article