एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों में CBI टीम जांच के लिए पहुंचने से हड़कंप मच गया है। अधिकारियों से पूछताछ जारी है। इस से पहले भी अप्रैल 2022 में CBI की टीम जांच के लिए पहुंची थी। पहले हुई जांच में पांच अधिकारियों के समेत आठ पर मुकदमें दर्ज हुए थे।
- Advertisement -
एम्स ऋषिकेश में जांच के लिए पहुंची CBI टीम
सीबीआई की टीम जांच के लिए एम्स ऋषिकेश में पहुंची है। टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया है। सीबीआई की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इसके साथ ही टीम अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। एम्स में पहले हुई चिकित्सा उपकरण, मेडिकल स्टोर आवंटन, कंकालों और दवाओं की खरीद के साथ ही नियुक्तियों के मामले की जांच चल रही है।
पहले भी एम्स में हुई थी सीबीआई की जांच
इस से पहले अप्रैल 2022 में भी एम्स ऋषिकेश में CBI टीम की जाच हुई थी। जिसमें एम्स के पांच अधिकारियों समेत आठ पर पूर्व में मुकदमे दर्ज हुए थे। सीबीआई टीम ने पिछले साल 3 से 7 फरवरी को छापेमारी की थी।
- Advertisement -
जिसके बाद फिर 22 अप्रैल को टीम एम्स ऋषिकेश में पहुंची थी। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई के डीएसपी की अगुवाई में शुक्रवार को सात सदस्यीय टीम एम्स ऋषिकेश पहुंची है।