कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार के मामले में घोष के खिलाफ ये एक्शन हुआ है। इससे पहले सीबीआई घोष से 15 दिन से अधिक पूछताछ भी कर चुकी है।
15 ठिकानों पर भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी
इसी के साथ सीबीआई ने घोष सहित उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी भी की थी। घोष, आरोपी संजय रॉय समेत कुल 10 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। घोष के अलावा सीबीआई ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 4 गिरफ्तारियां हो गई है।
अख्तर अली के आरोप लगाने के बाद हुई गिरफ्तारी
संदीप घोष की गिरफ्तारी अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर अख्तर अली के आरोप लगाने के बाद हुई है। उन्होनें ही शिकायत दर्ज कराई थी। अख्तर अली ने कहा था कि लावारिस शवों की तस्करी, कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार और कंस्ट्रक्शन में संदीप घोष भाई-भतीजावाद चलाते हैं।