देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 2081 नए मामले मिले तो वहीं आज 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई तो वहीं 1618 केस मिले। राहत यह कि राज्य में रिकवरी रेट अब बेहतर है। कोरोना के 3306 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमण दर 6.30 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 505 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
आपको बता दें कि आज शनिवार को अल्मोडा़ में 110, बागेश्वर में 32, चमोली में 124, चंपावत में 41, देहरादून में 505, हरिद्वार में 201, नैनीताल में 90, पौड़ी गढ़वाल में 71, पिथौरागढ़ में 89, रूद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 48, उधम सिंह नगर में 168, उत्तरकाशी में 39 मामले सामने आए हैं ।
कहीं हुई कितनी मौतें
बता दें कि देहरादून के प्रेमसुख अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई तो वहीं महंत इंद्रेश अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई। बीसी जोशी, नैनीाताल में एक और सुशीला तिवारी अस्पातल में 1 मौत हुई। इसी के साथ एलडी भट्ट अस्पताल, काशीपुर में एक मौत हुई तो वहीं मिडी सिटी अस्पातल, रुद्रपुर में एक मौत हुई है।