रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) की अपील पर अभी CAS का फैसला आना अभी बाकी है। विनेश ने उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने के लिए अपील की थी। ऐसे में भारत की स्टार रेसलर को मेडल मिलेगा या नहीं ? ये सभी जानना चाहते है। विनेश की तरफ से वकील हरीस साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया उनका केस लड़ रहे हैं। ऐसे में खबरों की माने तो भारत अपने पक्ष में नियमों पर ही सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि काफी हद तक फैसला विनेश के पक्ष में ही आएगा।

विनेश के हक में आ सकता है फैसला ( Vinesh Phogat Silver Medal Case)
इस केस में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) नियमों को सामने रखकर अपना पक्ष पेश कर रहा है। तो वहीं विनेश फोगाट के वकीलों द्वारा काउंटर फेंका गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो UWW रूल बुक के आधार पर अपनी दलीले पेश कर रहा है। ऐसे में विनेश के वकीलों द्वारा ये कहा गया है कि मामला रूल बुक और नियमों से कहीं अधिक है। भारतीय पहलवान के वकील नियमों पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं ये फैसला विनेश के हक में जा सकता है।

दोनों पक्षों ने जवाब किए सबमिट
बता दें कि इस मामले में पहले 10 अगस्त को रात 9:30 बजे फैसला आना था। लेकिन अब फैसला 13 अगस्त को आएगा। बता दे कि दोनों पार्टियों से कुछ सवाल जवाब भी किए गए है। जिसका जवाब 11 अगस्त तक देना था। दोनों पक्षों ने अपने अपने जवाब सबमिट कर दिए है।
विनेश से पूछे गए ये सवाल?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो CAS ने विनेश से तीन सवाल पूछे गए। पहला सवाल था कि विनेश को क्या इस बात की जानकारी थी कि अगले दिन वजन नापा जाएगा? दूसरा सवाल था कि क्या क्यूबा की पहलवान विनेश के साथ मेडल शेयर करने को तैयार होंगी? तीसरा सवाल था कि इस केस का फैसला आपको सार्वजिनक तरीके से चाहिए या फिर गोपनीय तरीके से? इन तीन सवालों के जवाब 11 अगस्त तक सबमिट करने थे।