NainitalBig News

हल्द्वानी में कॉलेज गेट के बाहर पत्रकार से मारपीट मामला, छात्रों ने किया हाईवे जाम, पढ़ें पूरा मामला

हल्द्वानी में बीते शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज गेट के बाहर पत्रकार के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मारपीट के आरोप में कॉलेज के छात्रों पर लगाए गए मुक़दमे वापस लिए जाने की मांग को लेकर आज छात्रों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर हाईवे जाम कर दिया.

कॉलेज गेट के बाहर पत्रकार से मारपीट

घटना शनिवार की है. जानकारी के अनुसार एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने पहले परिवर्तन कामी छात्र संगठन के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है परिवर्तन कामी छात्र संगठन से जुड़े छात्र शहीद भगत सिंह का कार्यक्रम कर रहे थे. इस बीच एबीबीपी से जुड़े छात्रों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान एक अखबार का पत्रकार उनकी वीडियो बनाने लगा. जिस पर छात्रों ने पत्रकार के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल और चस्मा ले लिया.

छात्रों ने किया हाईवे जाम

आरोप है की छात्रों ने पत्रकार का मोबाइल तोड़ दिया. पत्रकार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी छात्रों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इससे गुस्साए छात्रों ने रविवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कोतवाली में प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे तक जाम कर दिया. यहां करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. जिससे लोगों को आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button