बिग बॉस ओटीटी 2 विनर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक बार फिर यूट्यूबर मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। एल्विश से पहले ही रेव पार्टियों में सापों के जहर सप्लाई मामले में पूछताछ चल रही है। ऐसे में वो एक और कानूनी पचड़े में फंस गए है। वाराणसी में एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। चलिए विस्तार से जानते है कि पूरा मामला है आखिर है क्या?
कानूनी पचड़े में फंसे Elvish Yadav
एल्विश यादव हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे। खबरों की माने तो काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिचवाना मना है। ऐसे में उनपर मंदिर के अंदर तस्वीरें लेने का आरोप लगा है। जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बता दें कि ये शिकायत वाराणसी सेशन कोर्ट के एडवोकेट प्रतीक कुमार सिंह ने की है।
एल्विश पर लगा ये आरोप
एल्विश पर आरोप है कि उसने मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाई है। ऐसे में कथित तौर पर अधिकारियों पर भी पक्षपात जैसे सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि मंदिर परिसर में आप मोबाइल या फिर कैमरे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में शिकायत कर्ता ने यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मांग की है।
सांप के जहर मामले में गिरफ्तार हुए थे यूट्यूबर
बता दें कि पहले से ही एल्विश से सापं के जहर मामले में पूछताछ चल रही है। बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में एल्विश यादव को पुलिस ने रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में वो जेल से बरी भी कर दिए गए थे। लेकिन इस मामले में अभी भी यूट्यूबर से पूछताछ जारी है।