highlightDehradun

घंटाघर मामले में अज्ञात पर केस, रेलवे स्टेशन मामले में 114 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घंटाघर मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को घंटाघर के पास धीरे-धीरे भीड़ इकट्टठा हुई और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद भीड़ में से कुछ लोगों ने पलटन बाजार को बंद कराया और घंटाघर की ओर चले गए। जिसके बाद सड़क पर यातायात रोक दिया गया। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

घंटाघर मामले में अज्ञात पर केस

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में जमकर बवाल हुआ। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों नें पलटन बाजार को बंद करवाया और घंटाघर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान घंटाघर से शहर को जाने वाली हर सड़क पर यातायात बाधित हो गया। उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौजूद लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया व इस प्रकार सड़क जाम ना करने की अपील की गई।

लेकिन लोग नहीं माने और अधिक उग्र होकर नारेबाजी करते हुए घंटाघर के चारों ओर सड़क पर बैठकर रास्ता रोककर यातायात पूर्णतः बाधित करने लगे व फायर सर्विस के वाहनों के आगे अड़कर रास्ता अवरूद्ध किया गया। बड़ी मुश्किल से पुलिस द्वारा मामला शांत कराकर जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई। जिसके बाद इस मामले में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 221, 223ख, 285, 292, 126(2) मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रेलवे स्टेशन मामले में 114 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि गुरूवार रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर हुई घटना मामले में पुलिस ने 114 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले मे सात हिंदू नेता और सात मुस्लिम नेताओं के खिलाफ नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button