उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गाली-गलौज करने वाले कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीएम योगी के परिजनों के साथ गाली-गलौज करना पड़ा भारी
सीएम योगी के भाई शैलेश बिष्ट की तहरीर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों से गाली करने वाले कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता ने सीएम योगी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी।
अभद्र भाषा का किया था प्रयोग
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मामला बात करके सुलझ गया था। लेकिन इसके बाद फिर कांग्रेस नेता ने शैलेश बिष्ट से फोन पर बात करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसके साथ ही गाली-गलौज करने के भी आरोप हैं। जिसके बाद शैलेश बिष्ट ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की।