UttarakhandBig NewsDehradun

मारपीट मामले में मंत्री के गनर और पीआरओ पर मुकदमा दर्ज, मंत्री का नाम घुमाया

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के युवक के साथ हाथापाई मामले में मंत्री के गनर और दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में तहरीर दी है। बता दें मंगलवार को प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंत्री एक कार्यक्रम से निकलकर अपनी गाडी से जा रहे थे। इस दौरान एक युवक ने उनके साथ गाली गलौज की। जो देखते ही देखते थोड़ी देर में हाथापाई में बदल गई।

मामले में अब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के गनर गौरव राणा और दूसरे पक्ष के सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश ने क्रॉस एफआईआर की है। मामले में गनर गौरव राणा का कहना है कि सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर द्वारा मंत्री की सरकारी गाड़ी के बगल में अपनी गाड़ी लगाते हुए मंत्री और उनके साथ मारपीट का प्रयास किया गया।

गनर ने लगाए ये आरोप

  • सुरेंद्र सिंह नेगी ने मंत्री की सरकारी गाड़ी के बगल में अपनी गाड़ी लगाते हुए मंत्री की गाड़ी की खिड़की पर हाथ मार कर शीशा तोड़ने प्रयास किया।
  • मंत्री के साथ गाली गलौज कर किया चोरी का प्रयास
  • मंत्री का कुर्ते फाड़ने का किया प्रयास
  • गनर के साथ भी की मारपीट और गाली गलौज
  • सुरेंद्र सिंह नेगी ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का किया प्रयास

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर मुकदमा

इसके साथ ही दूसरे पक्ष ने भी कैबिनेट मंत्री, गनर गौरव राणा और पीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने 147, 323, 504 आईपीसी की धाराओं में प्रेमचंद अग्रवाल, गनर गौरव राणा और पीआर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button