अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पहाड़ से टकराकर बीच सड़क पर पलटी कार
हादसा शनिवार सुबह तड़के तीन बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दंपति केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर सड़क पर ही पलट गई. सूचना मिलते ही चौखुटिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.
केदारनाथ धाम जा रहे थे यात्री
पुलिस की टीम ने कार सवार दंपति रोहित साहू निवासी, कानपुर उत्तर प्रदेश और प्रियंका साहू पत्नी रोहित साहू को सकुशल कार से बाहर निकाला. बताया जा रहा है दंपति केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे. पुलिस ने दंपति को अन्य वाहन से केदारनाथ के लिए रवाना किया.