उत्तराखंड के चंपावत में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घटना खटोली मार्ग की बताई जा रही है। इसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
- Advertisement -
दोपहर करीब पौने चार बजे की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब पौने चार बजे हुआ। पांचों लोग अमोडी से खटोली की तरफ जा रहे थे। तीनों मृतक स्थानीय निवासी चंपावत से हैं।
मौके पर पोस्टमार्टम के निर्देश
सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दूरस्थ क्षेत्र होने पर ग्रामीणों ने मांग की कि मृतकों का पोस्टमार्टम वहीं कराया जाए। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया जा रहा है।