उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक से बड़ी खबर है। बता दें कि डुंडा के भाखड़ा मोटर मार्ग पर एक वाहन के भागीरथी नदी में गिरने की सूचना है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया जो की अभी भी जारी है। वाहन का कुछ पता नहीं चल पाया है। कार में दो लोगों के सवार होने की खबर है और दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं।
बता दें कि कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। मिली सूचना के अनुसार इसमें सवार लोग प्रतापनगर टिहरी के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काई में गिरते ही कार पल भर में पानी के तेज बहाव में ओझल हो गई। जानकारी मिली है कि कार में दो लोग सवार थे। दो जिंदगियां पानी के तेज बहाव में लील हो गई। बताया जा रहा इसमें सवार ग्राम मांजफ़ में रिश्तेदारी में आये थे जो आज सुबह वापस टिहरी जा रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वेगनआर गाड़ी भागीरथी नदी में गिरी है।एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
कार में सवार लोगों के नाम
1.बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा भेड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष
सरकारी अध्यापक
2. बिजेंद्र जोशी पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल
उम्र 40 वर्ष
सरकारी अध्यापक