Big NewsChampawat

स्वाला में पत्थरों की चपेट में आने से गहरी खाई में गिरा कैंटर, चालक ने बचाई कूद कर जान

स्वाला के डेंजर जोन में पत्थरों की चपेट में आने से एक कैंटर हादसे का शिकार हो गया। पत्थर गिरने से कैंटर गहरी खाई में जा गिरा। कैंटर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक द्वारा रोकने के बावजूद वो वाहन को निकालने का प्रयास कर रहा था।

पत्थरों की चपेट में आने से गहरी खाई में गिरा कैंटर

मंगलवार देर शाम 7 बजकर 15 मिनट के लगभग टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच मे स्वाला के डेंजर जोन में एक कैंटर पत्थरों की चपेट में आने से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जानकारी के मुताबिक चालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा कैंटर स्वाला के डेंजर जोन में सड़क में फंस गया और इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर आने शुरू हो गए।

समय रहते चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

गनीमत रही कि समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। पत्थर की चपेट में आने से कैंटर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों ने बताया कि वाहन चालक को पुलिस कर्मियों और लोगों के द्वारा रोका गया था। लेकिन वाहन चालक द्वारा जबरन वाहन को निकालने का प्रयास किया गया और वाहन मलबे में फंस गया। इसी दौरान पत्थर आने से ये हादसा हो गया।

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस समय मशीनों के द्वारा सड़क से मलबा हटाया जा रहा था। इस दौरान दोनों ओर के वाहनों को रोका गया था। लोगों का कहना है इस स्थान में दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा बना हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी वाहनों को देर-सवेर निकाला जा रहा है जिस कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button