प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। आयोग ने कांग्रेस नेता को 25 नवंबर तक का समय दिया है। इस समय सीम तक राहुल गांधी को अपना जवाब चुनाव आयोग को देना है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को दो बयानों को लेकर नोटिस जारी किया है। इसमें उनका पीएम को पनौती और जेबकतरा वाला बयान शामिल है।
राहुल गांधी ने कहा “पनौती” ने हराया मैच
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है। उन्होनें कहा कि अच्छा भला लड़के मैच जीते जाते, पनौती ने हरा दिया। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा है। मैच के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है।
पीएम मोदी ने कहा था मूर्खों का सरदार
बता दें कि राहुल की इस टिप्पणी से पहले पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें मूर्खों का सरदार कहकर संबोधित किया था। मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, ‘अरे ‘मूर्खों के सरदार’, कौन सी दुनिया में रहते हो ।’ बालोतरा के बायतु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए।