कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या इन दिनों इन दिनों अल्मोड़ा दौरे पर हैं. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री ने मजखाली क्षेत्र के विभिन्न गावों में पहुंची। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनसमस्या सुन कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य और केंद्र की सरकार लगातार जनहित के अंतर्गत काम कर रही है ।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मंत्री ने कहा सोमेश्वर की बेटी होने के नाते वह क्षेत्र के लिए विकास के लिये सदैव तत्पर रहती हैं। मेरा उद्देश्य क्षेत्र का विकास है और इस और में हर कोशिश करूंगी।
बता दें बीते सोमवार को रेखा आर्या ने मजखाली में वाहन पार्किंग का पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा नही होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी। ऐसे में वह अपनी गाड़ियों को कही भी खड़ी करते थे। इसके साथ ही गाड़ियों को कहीं भी पार्क करने से जाम की स्थति भी पैदा होती थी।
रेखा आर्या ने कहा कि आज पार्किंग स्थल का शुभारंभ करके इसे जनता के लिए खोल दिया गया है। पार्किंग की सुविधा होने से जहां लोगो को गाड़ी पार्क करने में आसानी होगी तो वही पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। निश्चित ही अब क्षेत्र की जनता और पर्यटकों को अपनी गाड़ियों को अन्यत्र पार्क नही करना पड़ेगा बल्कि वह एक ही स्थान पर गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे।