उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। तय कार्यक्रम के अनुसार शाम पांच ये बैठक होगी।
धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल की ये अहम कैबिनेट बैठक हो सकती है। इस बैठक में धामी सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि सीएम धामी हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली में उन्होंने पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की है। ऐसे में माना जा रहा है कि देहरादून लौटने के बाद वो कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों को लाया जा सकता है। इसमें हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मसला लगभग तय है। इसके साथ ही ई वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई फैसला ले सकती है। राज्य में ई वाहनों को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के मसले पर भी फैसला संभव है। चूंकि पूरे देश में केंद्र सरकार ई व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है लिहाजा संभव है कि सरकार इसपर आगे बढ़े।
सीएम धामी के निर्देश, किसानों को फोकस कर बने योजनाएं, 10 साल का हो रोड मैप
इसके साथ ही सरकार नर्सिंग भर्ती को लेकर कोई ठोस कदम उठा सकती है। नर्सिंग नियमावली को भी लेकर सरकार के एजेंडे से कुछ सामने आ सकता है।
एक और अहम फैसला जो सरकार ले सकती है वो है अशासकीय स्कूलों में भर्ती के लिए आयोग बनाने का। माना जा रहा है कि इस फैसले को सरकार आज कैबिनेट में मंजूरी दे सकती है।