भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल किया तो पाक के एक बिजनेस मैन काफी खुश हो गए। उन्होनें कहा कि अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल किया है इसलिए मैं उसे तोहफे में एक प्लाट दूंगा। जिस पर अंजू अपना घर बना सकती है। वहीं इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि एक बार जब अंजू को पाक में नागरिकता मिल जाएगी तो वो उसे वहां नौकरी भी देंगे।
मोहसिन खान देंगे अंजू को प्लाट
इस पाकिस्तानी बिजनेस का नाम मोहसिन खान अब्बासी है। वह रियल इस्टेट का बिजनेस करते हैं। उन्होनें अंजू को अपनी तरफ से एक प्लाट गिफ्ट किया है। उन्होनें कहा कि अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल किया है इसलिए अंजू का तहेदिल से इस्तकबाल किया जाना चाहिए। वहीं उन्होनें दूसरे बड़े बिजनेसमैन को भी अंजू की मदद करने के लिए आगे आने को कहा है।
भारत की अंजू ने पाकिस्तान में किया निकाह
बता दें कि भारत की अंजू अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान गई जहां उसने अपने प्रेमी नसरूल्लाह से निकाह कर लिया है। अंजू के निकाह की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं अंजू के पति और पिता को अंजू के निकाह से काफी दुख पहुंचा है और उन्होनें अंजू से सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। अंजू को पुलिस की सुरक्षा में नसरूल्लाह के घर पहुंचाया गया था ।