देहरादून : सरकार के गठन के बाद और उत्तराखंड को पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष मिलने के बाद आज विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की पहली बैठक शुरू हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूडी की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है। इस बैठक में कल से शुरु होने वाले पांचवी विधानसभा के पहले सत्र को लेकर चर्चा चल रही है। आपको बता दें कि इस बैठक में संसदीय कार्य के विभाग का ज़िम्मा देख रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद हैं। वहीं बड़ी खबर ये है कि इस बैठक में कांग्रेस का कोई भी विधायक मौजूद नहीं रहा।