उत्तराखंड की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है। शाम चार बजे पौड़ी में बस हादसा हो गया। यहां बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
आठ घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर
पौड़ी बस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हुए हैं। घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आठ घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। जबकि नौ घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है।
पौड़ी में बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख
पौड़ी बस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने एक्स पर लिखा है कि “स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
चार लोगों की मौके पर ही मौत
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 22 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अब तक 10 घायलों को किया गया रेस्क्यू
श्रीनगर व सतपुली से एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस में 22 लोग सवार बताए जा रहे हैं। वाहन GMO की बस संख्या UK 12PB- 0177, जो पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वाहन से 10 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

पौड़ी में बस हादसे में पांच लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और अंत में एक पेड़ से टकरा कर रूक गई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

पौड़ी में बस हादसा, गहरी खाई में गिरी बस
पौड़ी गढ़वाल में एक बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शहर से केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस हादसा होने की खबर सामने आई है। बस दुर्घटना की जानकारी पर प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस
मिली जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घायलों को बचाने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है हादसे की शिकार हुई बस प्राइवेट बस है।