कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों के रवैया को लेकर एक बार फिर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच टकराव देखने को मिला है। अधिकारियों का खराब रवैया देखते हुए भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने एक बार फिर बेलगाम अधिकारियों के रवैया पर सवाल खड़े किए हैं।
बेलगाम अधिकारियों के रवैया पर विधायक ने जताई नाराजगी
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में चल रही बैठक में मौजूद धरमपुर सीट से विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सभी को पता है कि अधिकारियों का रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति कैसा है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य का गठन हुआ है तब से लेकर अब तक राज्य के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे हैं।
अधिकारियों को विनोद चमोली की दो टूक
विनोद चमोली ने आगे कहा की जिला योजना समिति की बैठक में जिन अधिकारियों ने अपने काम को सही से नहीं किया है। उनको उसके बारे में बताया जा रहा है। लेकिन अधिकारी अपने तानाशाही रवैया पर तब भी अड़े हुए हैं। विधायक बैठक के दौरान अधिकारियों को ये तक कहते दिखे की उन्हें नेता जनता ने चुनाव में जिताकर बनाया है न की अधिकारियों ने इसलिए अधिकारी इस बात को सुन ले कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को गौर से सुने और उन पर काम करें।