Big NewsDehradun

बस से बुलेट की भीषण टक्कर, बुलेट सवार दो की मौत, एक गंभीर

dehradun newsदेहरादून : लच्छीवाला फ्लाईओवर पर रोडवेज बस और बुलेट की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। हरिद्वार-देहरादून   रोडवेज  बस  के साथ सीधी भिड़ंत होने पर जोगीवाला बद्रीपुर के युवक अक्षय और शिमला बाईपास निवासी रजनीश की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य युवक आशीष गंभीर रूप से घायल है। तीनो बुलेट पर सवार थे । जानकारी के अनुुुसार गलत साइड से बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बुलेट बस से टकरा गई,  जिससे दो युवकों की मौत होने पर एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बुुुलेट इतनी तेज थी कि वो बस के अगले टायर के नीचे जा घुसी।

Back to top button