मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भैंस द्वारा गोबर करने पर उसके मालिक पर 9 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये कार्रवाई नगर निगम की तरफ से की गई है। नगर निगम से शख्स की भैंस को भी जब्त कर लिया है।
क्या है मामला?
ग्वालियर नगर निगम ने एक भैंस को लेकर जुर्माना लगाया है और भैंस को जब्त भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि पॉश इलाके तानसेन नगर इलाके के न्यू साकेत नगर में नगर निगम की टीम सफाई अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने नंदकिशोर नाम के व्यक्ति की एक भैंस को सार्वजनिक स्थल पर भैंस को बंधा हुआ देखा और उसके आसपास गोबर और गंदगी भी पड़ी हुई थी।
नगर निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक को बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा भैंस मालिक पर 9 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और पंचनामा भरकर खूंटे से बंधी भैंस को जब्त कर लिया।
भैंस के मालिक ने मांगी माफी
हालांकि भैंस के मालिक ने मौके पर पहुंचकर अपनी गलती मानी लेकिन नगर निगम ने उसे माफ नहीं किया और भैंस को जब्त करके निगम के बाड़े में भेज दिया।