National : बसपा अकेली ही लड़ेगी चुनाव, विपक्षी गठबंधन इंडिया में नहीं होगी शामिल, मायावती का ऐलान   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बसपा अकेली ही लड़ेगी चुनाव, विपक्षी गठबंधन इंडिया में नहीं होगी शामिल, मायावती का ऐलान  

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BSP will contest elections alone, will not join opposition alliance India

सुप्रीमो मायावती ने बसपा के विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने की चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होनें कहा कि वो आगामी चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुवान व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। उन्होनें ऐलान किया है कि बसपा अकेली ही चुनाव लड़ेगी।

नो फेक न्यूज प्लीज- मायावती

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज।

इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई

उन्होंने कहा कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी।


TAGGED:
Share This Article