बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारत- बांग्लादेश की सीमा पर हथियारों की तस्करी को नाकाम करते हुए हथियार और कारतूस बीएसएफ ने जब्त किए हैं। हालांकि, तस्कर झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें।
भारत से बांग्लादेश पहुंचा रहे थे हथियार
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ए के आर्य, डीआई-जी ने बताया कि भारत- बांग्लादेश के दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी महादीपुर, 70वीं वाहिनी के जवानों ने हथियारों की तस्करी को नाकाम कर दिया है। तस्कर से मंगलवार को दो पिस्टल, चार मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। वह इन हथियारों को भारत से बांग्लादेश में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
मौके से हथियार बरामद
बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने सीमा के नजदीक तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी। तस्कर लगातार सीमा की तरफ बढ़ रहे थे। उसी समय जवानों ने उन्हें रूकने के लिए कहा लेकिन तस्कर रूकने की बजाए वापस भारतीय गांवों की तरफ भाग गए। जवानों ने उनका पीछा किया लेकिन वो गहरी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने इलाके की गहन तलाशी को तो मौके से उन्हें हथियार और एम्युनिशन बरामद हुआ। जब्त किए गए हथियारों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए थाना इंग्लिश बाजार, मालदा को सौंपा गया।