उत्तराखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बहन की लव मैरिज से खफा एक भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लव मैरिज से खफा भाई ने गर्भवती बहन को मारी गोली
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में छोटी बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका गर्भवती थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
दूसरी बिरादरी के युवक से बहन ने की थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडाली में सोनम (21) पत्नी पवन पाल की उसके बड़े भाई राजीव ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि महिला तब खेत में थी जब उसकी हत्या हुई। पुलिस ने खून से लथपथ महिला का शव खेत से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतका ने दूसरी बिरादरी के युवक से शादी की थी। जिस से उसका भाई नाराज था। इसी के चलते उसने अपनी बहन की हत्या की है।