मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 दिन पहले हुई नई शादी में इतनी जल्दी इतना बड़ा हत्याकांड देखने को मिलेगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। अपने घर पत्नी बनाकर लाए पति ने 17 दिन बाद चाकू से उसकी 10 बार कई अंगो में वार कर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी पति खुद भी घायल हो गया। इलाके में हत्या के बाद सनसनी फैली हुई है।
अपन पत्नी को पहुंचाया अर्थी पर
इंदौर के धारा नाका महू में पति विक्की ने अपनी पत्नी अंजली की चाकू से 10 बार वार कर हत्या कर दी। उसने अंजलि के गले से लेकर शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। लड़की की चीख सुनकर जब घरवाले कमरे में आए तो अंजलि खून से लथपथ थी वहीं पति विक्की भी घायल हो गया था। दोनों को आनन फानन में परिवार वाले अस्पताल ले गए। जहां अंजलि की मौत हो गई वहीं विक्की का इलाज जारी है।
खुशनुमा माहौल बदला गम में
जिस घर में कुछ दिन पहले ही दुल्हन बनकर अंजलि आई थी। खुशनुमा माहौल था वहां अचानक खून से सनी लाश देखकर हर कोई दंग रह गया है। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि धूमधाम से की गई शादी कुछ ही दिनों में दुखों का पहाड़ लेकर बरसेगी। सबकुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक विक्की ने अपनी पत्नी अंजलि की चाकू मारकर हत्या कर सभी को चौंका दिया है। अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विक्की का अस्पताल में इलाज जारी है।
अंजलि से शादी नहीं करना चाहता ता विक्की
बताया जा रहा है कि थमपुर की फैक्ट्री में काम करने वाला विक्की अंजलि से शादी नहीं करना चाहता था। ये शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। वहीं उसने अपनी पत्नी की हत्या की और खुद को भी घायल कर दिया। फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।