उधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जिले में कई निरीक्षक औऱ उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किए ये हैं। बीते दिन नैनीताल जिले में उप निरीक्षकों के तबादले किये गए थे। वहीं आज उधमसिंह नगर जिले में तबादले किए गए हैं। जिले में 1 इंस्पेक्टर औऱ 13 दारोगाओं के तबादले किए गए हैं।
निरीक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा कोतवाली रुद्रपुर से एसआईटी।
उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से कोतवाली रुद्रपुर
उप निरीक्षक धीरज टम्टा पुलिस लाईन से ट्रांज़िट कैम्प
उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी लालपुर से कोतवाली काशीपुर
उप निरीक्षक पंकज कुमार कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी लालपुर
उप निरीक्षक चेतन रावत थाना ट्रांज़िट कैम्प से साइबर सेल
उप निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना केलाखेड़ा से कोतवाली रुद्रपुर
उप निरीक्षक अवनीश कुमार थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी प्रतापपुर
उप निरीक्षक जावेद मलिक कोतवाली काशीपुर से थाना नानकमत्ता
उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप प्रभारी चौकी नादेही से एसओजी
उप निरीक्षक दीपक जोशी थाना काशीपुर से कोतवाली किच्छा
उप निरीक्षक ओम प्रकाश प्रभारी चौकी कटोराताल से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी
उप निरीक्षक दीपक कुमार कौशिक प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से प्रभारी चौकी नादेही
उप निरीक्षक भुवन चन्द्र आर्या कोतवाली किच्छा से प्रभारी चौकी कटोराताल