अल्मोड़ा: उत्तराखंड के मैदानी जिलों के बाद अब पहाड़ों जिलों में भी कोरोना का कहर जमकर बरप रहा है। शनिवार को बड़ी खबर अल्मोड़ा से है जहां शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के सामने आए हैं। बता देगी अल्मोड़ा जिले के अलग अलग ब्लॉक में 376 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अब जिले में 1456 एक्टिव केस हैं। जबकि 108 की अब तक मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मिले संक्रमितों में ब्लाँक ताकुला 78, ताड़ीखेत 38, द्वाराहाट 13, स्याल्दे 23, हवालबाग 11, लमगड़ा 84, स्याल्दे 23, रानीखेत लोकल 22, भैसियाछाना 31, भिकियासैण 02, धौलादेवी 16, चौखुटिया 01 के अलावा 35 केस अल्मोड़ा लोकल व आस-पास के स्थानों के हैं।