माता-पिता अपने बच्चों का नाम बड़ी ही सोच समझकर और बड़े प्यार से रखते हैं। लेकिन कुछ बच्चों का नाम माता-पिता ऐसा रख लेते है जिसकी वजह से बच्चे मजाक का पात्र बन जाते है। ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है। जहां माता-पिता ने अपने नवजात बच्चे का नाम ऐसा रख दिया कि अदालत को वो नाम रद्द करना पड़ा। साथ ही अदालत ने ये तक कहा कि क्या बच्चे की जिंदगी खराब करने के लिए ये नाम रखा हैं? चलिए जानते है कि मां-बाप ने अपने बच्चे का नाम क्या रखा?
बच्चे का रखा ये नाम
ब्राजील में एक कपल ने अपने बच्चे का नाम रखने के लिए अदालत का रुख किया। कपल कैटरीना और डैनिलो प्रिमोला ने अपने नवजात बेटे का नाम “पिये” रखा। ये नाम मिस्र का पहला काला फिरौन था। बता दें कि पिये ने ना सिर्फ 25वें राजवंश की स्थापना की थी बल्कि 30 सालों तक मिस्र पर शासन भी किया।
अदालत ने नाम पर जताई आपत्ति
इस नाम पर अदालत ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस नाम की वजह से जीवन भर बच्चा बुली का शिकार हो सकता है। सांस्कृतिक महत्व को नजरअंदाज करते हुए अदालत ने बच्चे के नाम पर अपना फैसला सुनाया ताकि बच्चे को आगे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
मीडिया से बातचीत के दौरान डेनिलो प्रिमोला ने बताया कि कोर्ट ने बच्चे के पिये नाम रखने पर चर्चा की। साथ ही इस नाम के पीछे की हिस्ट्री जानने के लिए रिसर्च भी की। पिये इतिहास में एक न्युबियन योद्धा था। वो मिस्र से लड़ाई कर पहला काला फिरौन बना था।
माता-पिता ने क्यों रखा बच्चे का ये नाम?
बता दें कि माता पिता ने अफ्रीकी वंश के महत्व के चलते अपने बच्चे का नाम पिये रखा था। उनका मानना था कि अफ्रीकी नामों को रखने से ब्लैक लोगों के इतिहास को ट्रिब्यूट देने का एक अच्छा तरीका था।
कोर्ट ने कहा कि फिरौन का नाम पुर्तगाली शब्द ‘प्ली’ के जैसा है। जो कि एख बैले डांस स्टेप है। ऐसे में बच्चे का नाम ये रखने से भविष्य में उसे बुली का सामना करना पड़ सकता है। डैनिलो ने बताया कि कोर्ट ने बच्चे का नाम रखने की अनुमति नहीं दी। लेकिन उनका मानना है कि नाम बदलने से बुली करने वालों को रोका नहीं जा सकता है।