देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। वहीं समाजवादी नेता के अपने खुदरा स्टोर में टमाटर के स्टॉक की सुरक्षा के लिए बाउंसत तैनात करना उसे भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सब्जी की दुकान के बाहर टमाटर की सुऱक्षा करते दो बाउंसर तैनात किए गए थे। जिसे बाद पुलिस ने इस घटना में सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में सपा नेता अजय फौजी फरार है।
सपा नेता ने रखे टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सब्जी की दुकान के बाहर टमाटर की सुऱक्षा करते दो बाउंसर तैनात किए गए थे। वायरल वीडियो में वाराणसी के लंका इलाके में किराना का कारोबार करने वाले अजय फौजी कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने उपभोक्ताओं को टमाटर की कीमतों पर मोलभाव करते समय आक्रामक व्यवहार करने से रोकने के लिए दो बाउंसरों को काम पर रखा था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सब्जी विक्रेता की पहचान जगनारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव के रूप में की गयी है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों के ऊपर समाज में शत्रुता, जानबूझ कर चोट पहुंचाने समेत कई आरोप हैं। वहीं सपा नेता अजय फौजी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।