देहरादून। उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अधिकतर पहाड़ी राज्यों में दुर्घटनाएं हो रही है जिसमे कई लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल भी हुए है। बारिश के मौमस में पहाड़ का सफर खतरनाक है। बोल्डर गिर रहे हैं. यहां तक की पूरा का पूरा पहाड़ तक सड़कपर आ गिरे। वहीं बता दें कि बीते दिन मसूरी के करीब किमाड़ी में एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार चालक घायल हो गया। जिसे खाई से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मसूरी के करीब किमाड़ी से आते समय बोलेरो संख्या यूके 16- 6048 अनियंत्रित होकर किमाड़ी के पास सड़क से नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें सवार चालक हिमांशु पुत्र सोहन सिंह निवासी बड़ों वाला जनपद देहरादून को हल्की चोटें आई जबकि उनके साथ सवार निखिल पुत्र महेंद्र ठाकुर निवासी बड़ोंवाला को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया दोनों सवार व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।