
देहरादून : उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है। आए दिन यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो रही है। अब तक कई दिग्गज फिल्म स्टार यहां शूटिंग कर चुके हो। मुंबई नगरी बॉलीवुड की देवभूमि की वादियां पहली पसंद बनता जा रहा है। वहीं इसका उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिला. जी हां बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजुकमार राव देहरादून पहुंचे। भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में घंटा घर की भूमि भी शेयर की है।
बता दें कि शूटिंग शुरु होने से पहले अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव का कोरोना टेस्ट हुआ है। आज मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट आएगी और निगेटिव आने पर शूटिंग शुरु कर दी जाएगी। शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर ली गई है। आपको बता दें कि हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि और राजकुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आपको बता दें कि अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने मंगलवार को हुई कोरोना जांच का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी कॉफी पीते हुए तस्वीर शेयर की थी। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा था, फर्स्ट कॉफी ऑफ 2021। हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे।