हल्दवानी के गौला नदी में रविवार को डूबे दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर दूसरे युवक का शव बरामद किया है।
- Advertisement -
आपको बता दें कि हल्दवानी के गौला नदी में रविवार को दो युवक नहाते समय डूब गए थे। डूबे हुए एक युवक का शव कल ही बरामद कर लिया गया था। एक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया था। पुलिस और एसडीआरएफ लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
UKSSSC घोटाला। हरीश रावत ने दुलारा, त्रिवेंद्र ने पुचकारा, धामी ने सुधारा
इसी बीच पुलिस ने आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दूसरे युवक का शव भी गौला बैराज गेट के पास से बरामद कर लिया है।
वहीं रविवार को नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर के भुजान क्षेत्र से कोसी नदी में एयर फोर्स के दो जवान नहाने के दौरान डूब गए थे। इसमें से एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक की तलाश अभी जारी है।