Big NewsChampawat

पनार नदी से मिला बुजुर्ग महिला का शव, दो दिन से थी लापता

बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ कोठेरा तोक के आम खेत की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती देवी पत्नी रमेश चंद्र राय सोमवार को लापता हो गई थी। ग्रामीणों के द्वारा बुजुर्ग महिला की हर जगह तलाश की जा रही थी। लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। दो दिन बाद मंगलवार को महिला का पनार नदी से शव बरामद कर लिया गया है।

पनार नदी से मिला बुजुर्ग महिला का शव

मंगलवार को भी ग्रामीणों के द्वारा दिन भर महिला की तलाश की गई। ग्रामीण बुजुर्ग पार्वती देवी के पनार नदी के तेज बहाव में बहने की आशंका को देखते हुए नदी किनारे तलाश कर रहे थे। आखिरकार बुधवार को ग्रामीणों की तलाश खत्म हुई। ग्रामीणों द्वारा आज सुबह गांव से लगभग दो किलोमीटर नीचे पनार से महिला के शव को पनार नदी से बरामद कर लिया है।

कथा में शामिल होने के लिए जा रही थी महिला

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को बुजुर्ग महिला अकेले पनार नदी को पार कर कथा में शामिल होने जा रही थी। इसी दौरान वो पनार नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई। सर्च अभियान में गिरीशजोशी, गोपाल जोशी ,मोहन जोशी ,प्रकाश जोशी, देव जोशी ,प्रकाश राय, भुवन शर्मा ,धीरज शर्मा ,परमानंद शर्मा ,हयात सिंह, महेंद्र नाथ, प्रेम थापा ,गोपाल राणा सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button