शनिवार रात को बागेश्वर में एक युवक का शव उसी की गाड़ी से लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को वाहन से लटकाया गया है। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। युवक ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें उसने अपनी मौत को लेकर बड़ी बात कही है।
अपनी ही गाड़ी से लटका मिला युवक का शव
बागेश्वर से सनसनीखेजा मामला सामने आया है।यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को उसी के वाहन से लटका दिया गया। इस मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भैरूचौबट्टा में शनिवार रात 8:25 बजे मैक्स वाहन से मनोज कुमार (32) पुत्र केशर राम का शव लटका हुआ मिला।
बताया जा रहा है कि मृतक के पैर जमीन से टिके हुए थे। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी राजस्व उप निरीक्षक को दी। जिसके बाद राजस्व उप निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौत से पहले वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाली
बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी मौत से पहले वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाला। वीडियो में मृतक ने अपनी मौत के लिए गांव के ही दो लोगों को जिम्मेदार माना है। मृतक ने नवीन और नीरज नाम के दो लोगों का नाम लेकर कहा है कि मेरी मौत के लिए ये दो लोग जिम्मेदार रहेंगे। मृतक ने ये भी कहा है कि इन दोनों ने उसके सिर पर शीशे फोड़ रखे हैं। अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी इन लोगों की है।
गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े
मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव के ही नवीन नाथ उर्फ नब्बू और नीरज के खिलाफ मृतक के भाई ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले के सामने आने के बाद से गांव के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी है। गांव वालों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक शव को वहां से ना उठाने की बात कही है। गांव वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।