लगता है सोशल मीडिया पर वीडियोज डालकर हेकड़ी दिखाने वाला बॉबी कटारिया उत्तराखंड पुलिस के बुलावे से खौफ में आ गया है। बताया जा रहा है कि बॉबी कटारिया दुबई भागने की फिराक में है। उसने इस संबंध में एक वीडियो भी अपलोड किया है।
- Advertisement -
दरअसल हाल ही में बॉबी कटारिया का एक वीडियो आया था। इस वीडियो में वो उत्तराखंड की एक सड़क पर खुलेआम शराब पीता हुआ सोशल मीडिया रील बनवा रहा था। इस रील को अपलोड करने के बाद बॉबी ने पुलिस को चैलेंज भी दिया था।
सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बॉबी को पूछताछ के लिए बुलावा भेजा। 14 अगस्त को बॉबी को देहरादून कोतवाली में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। हालांकि इसी बीच उसने एक वीडियो अपलोड कर जानकारी दी है कि वो दुबई जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि वो देहरादून नहीं आएगा।
अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उत्तराखंड पुलिस अब क्या करेगी? क्या पुलिस बॉबी कटारिया को रोकने का कोई प्रयास कर सकती है? अब ये देखना होगा।