सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अभद्र व्यवहार मामले में पुलिस ने बॉबी पंवार को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था। जिसके बाद शनिवार शाम बॉबी पंवार कोतवाली नगर पहुंचे और अपने पक्ष में बयान दर्ज कराए।
बॉबी पंवार ने कोतवाली दर्ज कराए अपने बयान
आईएएस से दुर्व्यवहार मामले में बॉबी पंवार को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद शनिवार शाम बॉबी पंवार ने नगर कोतवाली पहुंच कर अपने पक्ष में बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस ने आईएएस अधिकारी वाले पूरे घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी बॉबी पंवार से ली।
पुलिस बयान लेकर कर रही है अग्रिम कार्रवाई
पुलिस की पूछताछ में बॉबी पंवार ने कहा कि उनकी आईएएस अधिकारी से सिर्फ बहस हुई थी। पुलिस ने बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आरोप लगाया है कि बॉबी पंवार ने उनके और उनके स्टाफ के साथ अभद्रता की है।