देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने कई बार मित्रता, सेवा, सुरक्षा के स्लोगन को सार्थक साबित किया। फिर चाहे बात कोरोना काल की करें या फिर चारधाम यात्रा की…उत्तराखंड पुलिस लोगों की मदद के लिेए आगे आई है। इनता ही नहीं ड्यूटी के अलावा पुलिस ने कई ऐसे काम किए कि जनता उनको सलाम करती है। ऐसा ही नेक काम किया सहसपुर थानाध्यक्ष ने. जी हां सहसपुर थानाध्यक्ष ने आज रक्तदान कर किसी को जीवनदान दिया। थानाध्यक्ष ने अपना रक्तदान कर महिला को नई जिंदगी दी।
आपको बता दें कि महिला का ब्लड ग्रुप O निगेटिव था, जो जल्दी से नहीं मिलता। वहीं आज गुरुवार को देहरादून में पुलिस के वायरलैस सेट पर रक्तदान को लेकर अपील की गई। अपील में कहा गया कि एक किरन जोशी नाम की महिला पत्नी नरेश जोशी निवासी नारायण विहार फेस 2 निकट कारगी चौक को ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता है। इस पर थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत रक्तदान के लिए आगे आए और महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। वह रक्तदान के लिए बल्लूपुर के निकट आइएमए ब्लड बैंक पहुंचे और महिला के परिजनों से परिस्थितियों की जानकारी ली। जानकारी लेेने पर पता चला कि महिला की डिलीवरी हुई है। अधिक रक्त स्राव के कारण महिला में खून की कमी हो गई। बस फिर समय न गवाते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने महिला के लिए एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक में दिया। इस पर उक्त महिला के परिजनों व आइएमए ब्लड बैंक पर मौजूद अन्य व्यक्तियों ने उनका धन्यवाद अदा किया।